Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलैवन पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। विराट किसी भी एक फ्रैंचाईजी के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी नाम यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है। देखें रिकॉर्ड -

PunjabKesari

एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी (IPL + CLT20) 

विराट कोहली - आरसीबी के लिए 200
एमएस धोनी - सीएसके के लिए 191
सुरेश रैना - सीएसके के लिए 187
कीरोन पोलार्ड - एमआई के लिए 177
रोहित शर्मा - एमआई के लिए 159

PunjabKesari

विराट कोहली आरसीबी के साथ 2008 से ही जुड़े हुए हैं। कोहली अब तक आरसीबी द्वारा खेले गए मैचों में केवल चार मैचों में ही टीम से बाहर बैठे हैं। विराट ने आरसीबी के साथ लगातार 129 मैच खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। 

आईपीएल में एक टीम के लिए लगातार सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना - सीएसके - 134 मैच
रोहित शर्मा - एमआई - 133 मैच
विराट कोहली - आरसीबी - 129 मैच 
एम एस धोनी - सीएसके - 119 मैच 
गौतम गंभीर - केकेआर  - 108 मैच 

जानिए कोहली का आईपीएल टीमों के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स : 25 मैच, 837 रन
डेक्कन चार्जर्स : 11 मैच, 306 रन
दिल्ली कैपिटल्स : 22 मैच, 868 रन
गुजरात लायंस : 5 मैच, 283 रन
किंग्स इलेवन पंजाब : 24 मैच, 633 रन
कोच्चि टस्कर्स केरल : 2 मैच, 50 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स : 25 मैच, 707 रन
मुंबई इंडियंस : 26 मैच, 628 रन
पुणे वारियर्स : 5 मैच, 128 रन
राजस्थान रॉयल्स : 21 मैच, 439 रन
राइजिंग पुणे सुपरजायंट : 4 मैच, 271 रन
सनराइजर्स हैदराबाद : 14 मैच, 518 रन
(आरीसबी और पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच के रन इसमें शामिल नहीं)