नई दिल्ली : 19 साल के देवदत्त पदिककाल (Devdutt Padikkal) विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में छाए हुए हैं। केरला में जन्मे देवदत्त ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामैंट में 5 अर्धशतक और 2 शतक की मदद से 609 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया। खास बात यह है कि पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल (IPL) ऑक्शन के दौरान उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने खरीदा था। हालांकि वह एक भी मैच खेल नहीं पाए। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में किया है उसे देखकर यकीनन अगले साल होने वाले आईपीएल में वह जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त का प्रदर्शन

58 बनाम महाराष्ट्र
02 बनाम केरला
60 बनाम हैदराबाद
08 बनाम छत्तीसगढ़
44 बनाम आंध्रा
79 बनाम मुंबई
103 बनाम सौराष्ट्र
102 बनाम गोवा
50 बनाम पुडेचेरी
92 बनाम छत्तीसगढ़
11 बनाम तमिलनाडु
कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने भी सराहा

विजय हजारे ट्रॉफी में चौथी बार कर्नाटक चैम्पियन बना है। 2019 में फिर से चैम्पियन बनने पर कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने देवदत्त के प्रदर्शन को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि देवदत्त टॉप ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज हैं। हैदराबाद के खिलाफ हार ने उन्हें मजबूत बनाया। अब वह मैच के अंत तक बल्लेबाजी करने और सैकड़ा हासिल करने की मानसिकता रखता है।
गौतम गंभीर की तरह बनना चाहते हैं देवदत्त

देवदत्त ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कहा कि वह भविष्य में गौतम गंभीर की तरह बनना चाहते हैं। देवदत्त ने कहा कि क्रिकेट को लेकर गंभीर जितना सीरियस थे, उसने मुझे काफी प्रभावित किया। उन्होंने कई बढ़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम इंडिया जीती। उन्हें देखकर ही मेरा क्रिकेट में रुझान बढ़ा।