Sports

सिट्जस ,स्पेन  से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सातवे राउंड मे भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक यूएसए के ग्रांड मास्टर नीमन हंस मोके को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए है । तीसरे टेबल पर काले मोहरो से खेल रहे अभिमन्यु नें आक्रामक किंग्स इंडियन ओपनिंग मे 38 चालों मे जीत हासिल की , अब तक खेले गए सात राउंड में 5 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए 2745 रेटिंग के प्रदर्शन से अभिमन्यु नें 6 अंक बनाए है और अपनी फीडे रेटिंग में करीब 11 अंको का इजाफा किया है । चौंठे टेबल पर पिछले राउंड की हार के बाद सेथुरमन इस राउंड में सम्हलकर खेलते नजर आए और उन्होने अजरबैजान के एलताज सफरली से बाजी ड्रॉ खेली । छठे टेबल पर निहाल सरीन जीत के बेहद करीब जाकर भी चूक गए और एंडगेम में एक जीती बाजी उन्हे जॉर्जिया के निकोलोजी कचरवा से ड्रॉ खेलनी पड़ी । सातवे टेबल पर अर्जुन एरिगासी नें सर्बिया के निकोला नस्ट्रोविक को मात देते हुए अच्छी वापसी की तो प्राणेश वी और नीलोत्पल दास नें अपने आपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । हर्षा भारतकोठी और मुरली कार्तिकेयन भी जीत दर्ज कर वापसी करते हुए नजर आए । महिला खिलाड़ियों में सौम्या स्वामीनाथन नें लगातार दो हार के बाद ईरान की जफ़ेरीना कोसशा को मात देते हुए वापसी की ।