Sports

खेल डैस्क : दुबई की आईसीसी अकादमी में भारतीय टीम अंडर 19 एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी। भारत अपने 9वें खिताब की दावेदार है। इस बार टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में होना है। पहला मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। भारत प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है। बॉयज इन ब्लू ने 7 बार खिताब जीता है जबकि एक बार पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी साझा की थी। अफगानिस्तान एकमात्र अन्य टीम है जिसने 2017 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम की कप्तानी पंजाब के उदय सहारन करेंगे। जबकि अफगानिस्तान का नेतृत्व नसीर खान मारूफ खिल करेंगे।

 


कहां होगा मुकाबला ?
एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच दुबई में आईसीसी अकादमी ओवल 1 में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।

किस चैनल पर आएगा ?
दुर्भाग्य से भारत में किसी टेलीविजन चैनल को इसके राइट्स नहीं मिले।

कहां देख सकते हैं ?
एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमें
भारत अंडर-19 :
उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर अहमद खान, आराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, अभिषेक मुरुगन, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा।
अफगानिस्तान अंडर-19 : नसीर खान मारूफ खिल (कप्तान), वफीउल्लाह तारखिल, जमशेद जादरान, खालिद तानीवाल, अकरम मोहम्मदजई, सोहेल खान जुरमती, रहीमुल्ला जुरमती, नोमान शाह आगा आगा, मोहम्मद यूनुस जादरान, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, वहीदुल्ला जादरान, बशीर अहमद अफगान, फरीदून दाऊदजई और खलील खलील अहमद।