Sports

खेल डैस्क : पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्लेऑफ की रेस में खेले गए अहम मुकाबले में हैदराबाद के उमरान मलिक ने एक बार फिर से अपनी स्पीड से रहाणे और राणा को बीट कर दिया। धीमी शुरूआत के बाद कोलकाता को पावरप्ले खत्म होने तक अच्छी शुरूआत दे चुके इन दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी लेकिन जब उमरान मलिक आए तो यह दोनों दिग्गज अपने विकेट गंवा बैठे। देखें वीडियो-


सीजन में उमरान मलिक के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह पर्पल कैप की रेस में आ गए हैं। उनकी 12 मैचों में 18 विकेट हो गई हैं। अब वह नटराजन, हर्षल पटेल और कुलदीप यादव की बराबरी पर आ गए हैं। रबाडा 21 विकेट के साथ दूसरे तो पहले नंबर पर 23-23 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वानिंदु हसरंगा और गुजरात टाइटंस के युजी चहल बने हुए हैं। उमरान ने कोलकाता के खिलाफ मैच में चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। 

NO Such Result Found