Sports

नांतेस : एमिलियानो साला के पूर्व क्लब नांतेस ने अर्जेंटीना के इस स्ट्राइकर को भावभीनी विदाई दी जिसका शव इस सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त विमान से निकाला गया। नांतेस के खिलाडिय़ों ने फुलबैक की जर्सी पहनकर खेला जिसके पीछे साला का नाम लिखा था। यही नहीं मैच के टिकट का दाम भी 9 यूरो रखा गया जो साला की जर्सी का नंबर था। इसी के साथ ही मैच देखने आए लोगों ने साला के लिए 9 मिनट तक तालियां भी बजाई। 

PunjabKesari

उस जर्सी को अब हटा दिया गया है। मैच से पहले मैदान के बीचोंबीच साला की तस्वीर रखी गई थी। मैदान पर मौजूद करीब 37000 दर्शकों और खिलाडिय़ों ने एक मिनट का मौन रखकर उसे श्रृद्धांजलि दी। नांतेस के खिलाडिय़ों ने अपने इस चहेते खिलाड़ी के लिए जीतने का वादा किया था और हाफटाइम तक 2.0 से बढत भी बना ली थी लेकिन उनके खेल पर जज्बात हावी हो गए। निमेस ने नांतेस को 4.2 से हरा दिया।

PunjabKesari

NO Such Result Found