Sports

खेल डैस्क : क्राइस्टचर्च के मैदान पर न्यूजीलैंड ने बांगलादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तूफानी शुरूआत की है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लैथम के 186 और ड्वेन कॉनवे के 99 रनों की बदौलत 349 रन बना लिए हैं। लैथम और कॉनवे ने टेस्ट के पहले ही दिन बांगलादेश के तमाम गेंदबाजों की पिटाई की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बांगलादेश को एकमात्र विकेट विल यंग के रूप में मिला जिन्होंने ओपनिंग क्रम पर आते हुए 114 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाए।

Tom Latham, New Zealand vs Bangladesh, NZ vs BAN 2nd Test, cricket news in hindi, sports news, टॉम लैथम

न्यूजीलैंड की शुरूअत ही अच्छी रही थी। खास बात यह थी कि लॉथम और यंग ने 38 ओवरों में ही स्कोर 148 पर ला खड़ा किया थ। यंग की विकेट निकलते ही लॉथम ने कॉनवे के साथ पारी को आगे बढ़ाया। कॉनवे आज अच्छे टच में नजर आए उन्होंने बांगलादेश केसभी गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने 148 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 99 रन बनाए। वहीं, लॉथन 278 गेंदों पर 28 चौकों की मदद से 186 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं।

Tom Latham, New Zealand vs Bangladesh, NZ vs BAN 2nd Test, cricket news in hindi, sports news, टॉम लैथम

वहीं, बांगलादेश के गेंदबाजों की बात की जाए तो एकमात्र सफलता शोरीफुल इस्लाम को मिली। इस्लाम ने 18 ओवर पर 6 मेडन फेंककर 50 रन देते हुए एक विकेट मिला। बांगलादेश इबाद्दत हुसैन सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 ओवर में ही 114 रन लुटा दिए। महंसी हसन ने 25 ओवरों में 95, तस्कीन अहमद ने 22 ओवर में 68 रन दिए लेकिन इन्हें विकेट नहीं मिला।