Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बंगलादेश के खिलाफ 3 नवंबर से दिल्ली में शुरू हो रही भारत की तीन मैचों की टी-20 और उसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। आगामी टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है तो रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है।  ऐसे मे पहले टी20 मैच से पहले कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम पर हमले का खतरा बताया जा रहा है।

PunjabKesari
दरअसल, एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक अनाम पत्र मिला, जिसमें यह दावा किया गया कि भारतीय टीम खासकर विराट कोहली खतरे की सूची में शामिल हैं। बता दें कि पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के नाम भी शामिल हैं। 

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है....


1 T20 टीम: रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), वाशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।

2 टेस्ट टीम: विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, साहा (wk), आर जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, शुभम गिल, ऋषभ पंत ।