Sports

मालमो , स्वीडन ( निकलेश जैन )  भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें यहाँ सम्पन्न हुए टेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के चौंथे में उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से ड्रॉ खेलते हुए खुद को सयुंक्त बढ़त में बनाए रखा है । चौंथे राउंड में काले मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें इंगलिश ओपनिंग में अंटोन के खिलाफ 44वीं चाल में हाथी के एंडगेम में लगातार हाथी से राजा को शह देते हुए आधा अंक बाँट लिया और अब अर्जुन और अंटोन दोनों ही 3 अंक बनाकर सबसे आगे बने हुए है । अन्य परिणामों में विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें काले मोहरो से जर्मनी के विन्सेंट केमर की 25वीं चाल में घोड़े की गलत चाल का फायदा उठाते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की तो टॉप सीड उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें भी मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात देकर अपनी पहली जीत का स्वाद चखा । एक नया मुक़ाबले में फीडे के पीटर स्वीडलर नें वर्तमान विश्व जूनियर चैंपियन फ्रांस के मार्क एंड्रिया मौरिज़्जी से ड्रॉ खेला ।