Sports

बेंगलुरु : भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कोर प्रोबेबल ग्रुप अगस्त से बेंगलुरु के एसएआई में जैव-सुरक्षित वातावरण में रह रहा है। ग्रुप से खिलाडिय़ों को विशेष क्षेत्रों से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, हॉकी प्लेयर गुरजंट सिंह का कहना है कि टीम के साथी खिलाड़ियों की वजह से यह बाकियों के लिए आसान बन गया है। 
गुरजंट ने कहा- एक निर्धारित दिनचर्या के बारे में जाना और बायो-बबल में रहना आसान नहीं है, जहां परिसर के भीतर अनुमत क्षेत्रों से बाहर जाना निषिद्ध है। नियमों का पालन टी के लिए किया जाता है और ये परिस्थितियां किसी भी खिलाड़ी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। लेकिन हम इसके आदी हो गए हैं।