Sports

खेल डैस्क : लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 25 अक्टूबर को भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket world cup 2023) का मुकाबला खेलना है। बुधवार देर रात लखनऊ पहुंचने पर भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketer) का पारंपरिक स्वागत किया गया। धर्मशाला में बड़ा मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम मजबूत इरादों के साथ लखनऊ पहुंची है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के लखनऊ पहुंचने पर एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर साझा की है। बीसीसीआई ने पोस्ट को कैप्शन दिया- हैलो लखनऊ।

 

 

टीम इंडिया का सफर 
विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर रोकने के बाद टीम इंडिया के भी दो ही रन पर 3 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 97 रन बनाम टीम को जीत दिला दी। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ मुकाबला भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक के कारण 8 विकेट से जीत लिया। फिर पाकिस्तन के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला हुआ जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने पड़ोसियों को 191 रन पर ही रोक दिया। भारत की ओर से रोहित ने 86 तो श्रेयस ने 53 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था जिसमें विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला और टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली। पांचवां मुकाबला मजबूत न्यूजीलैंड से था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 273 रनों पर रोक दिया। जवाब में विराट ने 95, जडेजा ने 39, शुभमन ने 46 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत अब तक हुए पांचों मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। 

 


इंगलैंड का विश्व कप में सफर
इसी तरह इंगलैंड क्रिकेट टीम अपने पहले 5 में से 4 मैच गंवाकर बुरी स्थिति में चल रही है। इंगलैंड को विश्व कप के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसके बाद इंगलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों से जीत दर्ज की लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में उनकी पूरी टीम ड्रैग हो गई। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए गुरबाज के 80 रनों की बदौलत 284 रन बनाए थे। जवाब में इंगलैंड की ओर से हैरी ब्रूक 66 रन बनाकर अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा पाए। इसके बाद साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पहले तो इंगलैंड के गेंदबाजों ने खूब पिटते हुए अफ्रीका को 399 रन बनाने दिए। ऊपर से जब इंगलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर आए तो वह 170 रन बनाकर ही आऊट हो गए। अफ्रीका को 229 रन से जीत मिली। इसके बाद मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ हुआ जिसमें इंगलैंड पहले खेलते हुए 156 रन ही बना सकी। जवाब में श्रीलंका ने पाथुम निसांका ने अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को जीत दिला दी।