Sports

जमशेदपुर ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील एशियन जूनियर शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है और अगर सब ठीक रहा है तो भारत बालक और बालिका दोनों ही वर्गो मे स्वर्ण पदक हासिल कर सकता है । बालिका वर्ग मे आज आठवे राउंड में भारत की तेजस्विनी जी नें हमवतन ब्रिसटी मुखर्जी को पराजित करते हुए 7 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है उनके बाद 6 अंको पर दूसरे स्थान पर काबिज तीन खिलाड़ियों में कज़ाकिस्तान की नूरगाली नजेरके और भारत की अक्षया मोनिका , ब्रिसटी मुखर्जी है। अंतिम राउंड में मोनिका और तेजस्विनी का मुक़ाबला होगा जबकि ब्रिसटी से नूरगाली टक्कर लेंगी और ड्रॉ करने पर भी तेजस्विनी स्वर्ण पदक जीत सकती है जबकि उनके हारने पर मोनिका के हाथ स्वर्ण आ सकता है ।

बालक वर्ग में आज भारत के आयुष शर्मा नें इंडोनेशिया के गिल्बर्ट तारीगान को मात देते हुए 6 अंक बनाकर एक बार फिर सयुंक्त बढ़त बना ली है ,आयुष के साथ हमवतन रोहित कृष्णन , आसवथ आर और रूस के ग्रेबनेव आलेक्से भी 6 अंक बनाकर खेल रहे है और ऐसे में कल जब आयुष से रोहित पहले बोर्ड पर मुक़ाबला खेलेंगे तो एक और स्वर्ण की संभावना यहाँ भी बनती नजर आती है ।