Sports

खेल डैस्क : टी20 क्रिकेट विश्व 2024 में नेपाल का मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस ने मैदान पर आकर सबको चौका दिया। डालास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में जब नेपाल की टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरी तो न सिर्फ स्टेडियम बल्कि आईसीसी द्वारा बनाए गए फैन पार्क में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।

 

T20 world cup 2024, Nepal Cricket, Rohit Paudel, Nepal cricket Team fans, टी20 विश्व कप 2024, नेपाल क्रिकेट, रोहित पौडेल, नेपाल क्रिकेट टीम के प्रशंसक

 

नेपाल के एक फैन पार्क में इतने लोग आ गए कि पुलिस व्यवस्था के हाथ पांव फूल गए। सोशल मीडिया पर नेपाल क्रिकेट को सपोर्ट करते की हजारों पोस्ट देखी गईं। 

 

 

यही नहीं, नेपाल को सपोर्ट करने के लिए नेपाल के गृह मंत्री और सांसद भी जर्सी पहनकर आफिस पहुंचे। नेपाल क्रिकेट के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए सभी स्टाफ नेपाल की जर्सी पहनकर पहुंचे थे।

 

T20 world cup 2024, Nepal Cricket, Rohit Paudel, Nepal cricket Team fans, टी20 विश्व कप 2024, नेपाल क्रिकेट, रोहित पौडेल, नेपाल क्रिकेट टीम के प्रशंसक

 

फैंस बड़ी संख्या में नेपाल के झंडे लेकर मैच देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने मैच से पहले भी जश्न मनाया और अपने क्रिकेटरों का जोश बढ़ाया। 

 

 

नेपाल की रही खराब शुरूआत 
हालांकि मैच के दौरान नेपाल के क्रिकेटर स्तरीय प्रदर्शन नहीं कर पाए। ओपनिंग पर कुशल (7) के साथ आसिफ शेख (4) आए थे लेकिन दोनों चौथे ओर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। अनिल सा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह टिम प्रिंगल का शिकार हो गए। नेपाल का असली सहारा कप्तान रोहित पौडेल से मिला जिन्होंने एक छोर संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। इस दौरान कुसल माला, दपेंद्र सिंह ऐरी और सोमपाल कमी सस्ते में ही सिमट गए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नेपाल :
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल
नीदरलैंड्स : माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा