होबार्ट : जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (82 रन, एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और ब्लेसिंग मुजरबजानी (15/3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर में सोमवार को 31 रन से मात दी। जिम्बाब्वे ने ग्रुप-बी एक अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 175 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में आयरलैंड 143 रन ही बना सकी।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रेजिस चकबवा को पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। क्रेग इरविन और वेस्ले माधेवेरे ने दूसरे विकेट के लिये 37 रन जोड़े, लेकिन दोनों ही 37 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजा ने इसके बाद जिम्बाब्वे की पारी की अगुवाई की और 48 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों के साथ 82 रन बनाए।
इसके अलावा शॉन विलियम्स ने 12(11) रन, मिल्टन शुम्बा ने 16(14) रन जबकि ल्यूक जॉन्ग्वे ने 20(10) रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मार्क एडेयर (चार ओवर, 39 रन) और सिमी सिंह (तीन ओवर, 31 रन) को दो-दो विकेट हासिल हुए।