वारशा , पोलैंड ( निकलेश जैन ) इस वर्ष 2024 का ग्रांड चैस टूर आरंभ हो चुका है और इसकी शुरुआत हर साल की तरह इस बार फिर सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के साथ हुई है । भारत के तीन खिलाड़ियों डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी को पहली बार इसमें शामिल किया गया है । जबकि अन्य खिलाड़ियों में एक दशक से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन, उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , पोलैंड के यान डूड़ा, चीन के वे यी , रोमानिया के किरिल शावचेंकों, नीदरलैंड के अनीश गिरि और जर्मनी के विन्सेंट केमर भी खेल रहे है । रैपिड में सभी खियालड़ियों नें राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 राउंड खेले जिसके बाद चीन के वे यी नें कुल 13 अंक अर्जुन करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है ,हालांकि इस टूर्नामेंट में विजेता ब्लिट्ज़ के मुकाबलों के बाद होगा , यहाँ एक खास नियम भी जोड़ा गया है जहां रैपिड में ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले जीतने पर 2 अंक मिल रहे है । अन्य खिलाड़ियों में मैगनस कार्लसन 12 अंक के साथ दूसरे तो प्रज्ञानन्दा 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है । अन्य खिलाड़ियों में यान डूड़ा और किरिल 9 अंक ,नोदिरबेक और अर्जुन 8 अंक , जबकि गुकेश , अनीश और विन्सेट 7 अंक बनाकर खेल रहे है ।