Sports

बुकारेस्ट ,रोमानिया ( निकलेश जैन ) ग्रांड चेस टूर को हिस्सा सुपर बेट रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें  पहले ही राउंड में रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव पर जोरदार जीत के साथ प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत की है । काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें किंग्स इंडियन अटैक में एक्स्चेंज कुर्बान करते हुए वाकई एक बेहतरीन मैच जीता उसके बाद राउंड 2 में उन्होने अमेरिका के  विश्व फिशर रैंडम चैम्पियन वेसली सो और फिर राउंड 3 में अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव के साथ अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले और पहले दिन के बाद 4 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है । पहले दिन के बड़े खिलाड़ी नीदरलैंड के अनीश गिरि रहे जिन्होने वेसली सो और रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल की और अमेरिका के फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए 5 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली । 
 -10 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के विश्वनाथन आनंद के अलावा अमेरिका के वेसली सो और फबियानों करूआना,अजरबैजान के  शाकिरयार ममेद्यारोव ,रूस के सेरगी कार्याकिन और अर्टेमिव ब्लादिस्लाव, अर्मेनिया के  लेवान आरोनियन ,नीदरलैंड के अनीश गिरि , वियतनाम के ले कुयांग लिम और उक्रेन के  अंटोन कोरोबोव भाग ले रहे है । प्रतियोगिता पहली बार ग्रांड चेस टूर का हिस्सा बनी है । और देखना होगा की क्या मेगनस कार्लसन की गैरमौजूदगी में आनंद यह खिताब जीत सकते है । 


PunjabKesari