Sports

ब्रिसबेन : आईपीएल से क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट चुके स्टीव स्मिथ ने अभ्यास मैच में शानदार पारी खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया है। न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ खेले गए इस मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने चार छक्कों की मदद से अपनी टीम के लिए 89 रन बनाए। हालांकि आस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड की बल्लेबाज विल यंग की 130 रन की शानदार पारी के कारण मैच हार गए। लेकिन स्मिथ जिस तरह खुलकर खेले, उनकी खूब तारीफ हुई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी स्मिथ की उक्त पारी की एक वीडियो अपने ट्विटर अकाऊंट पर पोस्ट की है। देखें वीडियो-

न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता मैच
न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 277 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम में इस वक्त उनके स्टार खिलाड़ी केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट नहीं है। ऐसे में मौका का फायदा उठाते हुए विल यंग ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। अपनी 130 रन की पारी के दौरान यंग ने 11 चौके और 2 छक्के भी जड़े। बता दें कि विल यंग न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वह हर तरफ छाए हुए हैं।