खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शकों को तब रोचक क्षण देखने को मिला जब कीवी दिग्गज केन विलियमसन अचानक हिंदी कमेंट्री बॉक्स में आ पहुंचे। कमेंट्री बॉक्स में तभी क्रिकेट एंकर के अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट नवजोत सिंह सिद्धू बैठे थे। विलियमसन को वहां देखकर सिद्धू चौक गए। उन्होंने अपने शायराना अंदाज में उनकी खूब तारीफ की जबकि विलियसमन ने इसके अनुवाद के लिए क्रिकेट एंकर की ओर देखते रहे।
सिद्धू ने विलियमसन की तारीफ करते हुए कहा कि ये वो बंदा है जिसने भारत में, पूरे विश्व के भूमंडल में वो छाप छोड़ी है। जो आइने की तरह साफ काबलियत दिखाती है। टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक बनाने वाले प्लेयर की संग में आज में बैठा हूं। वाकई बड़ा नाम। केन विलियमसन।

दोनों दिग्गजों की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने इस पर जमकर कमेंट्स किए। एक फैंस ने लिखा- विलियमसन ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने की बजाय आईपीएल की कमेंट्री बॉक्स को बेहतर समझा है। वहीं, एक ने लिखा- विलियमसन जहां भी जाएंगे स्टार बनकर जाएंगे। एक अन्य ने लिखा- कमेंट्री बॉक्स में सिद्धू पाजी की बातों का अनुवाद सुनते सुनते विलियमसन का सारा दिन निकल जाएगा।
इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट शो पर जब विलियमसन से पूछा गया कि इस सीजन में ऑरेंज कैप के लिए कौन दावेदार होगा ? तो उन्होंने बेझिझक शुभमन गिल का नाम लिया। उनसे विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से एक नाम चुनने को कहा गया था। शो में उनके साथ नवजोत सिद्धू और शिखर धवन भी खड़े थे। धवन से जब पूछा गया कि कौन सी टीम सुपर ओवर में सबसे बढ़िया खेल सकती है तो उन्होंने केकेआर और मुंबई का नाम लिया। देखें वीडियो-
मैच की बात करें तो हैदराबाद को तेजतर्रार शुरूआत मिली। पहले विकेट के लिए अभिषेक और ट्रेविस हेड ने 19 गेंदों पर 45 रन जोड़े। ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए जबकि नीतीश रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया। ईशान किशन भी कम नहीं रहे। उन्होंने 21 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और ताबड़तोड़ शतक लगाए। हैदराबाद ने 14.1 ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए थे।