लिनारेस , स्पेन ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर प्रज्ञानन्दा नें स्पैनिश शतरंज लीग में पहले दो राउंड में अपनी टीम सीए सोलवाय से खेलते हुए अपने दोनों मुक़ाबले जीतने के बाद लगातार दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले है । प्रज्ञानन्दा नें तीसरे राउंड में रूस के अलेकसींकों किरिल और फ्रांस के एटीने बकरोट के साथ अपनी बाजी ड्रॉ खेली है , इन दो ड्रॉ के बाद उन्हे रेटिंग में मामूली 2 अंको का नुकसान जरूर हुआ पर वह 2734 अंको के साथ अभी भी विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी बने हुए है । 29 सितंबर से एशियन गेम्स मे प्रज्ञानन्दा टीम चैंपियनशिप में भारत की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे ।