डलास : बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले के दौरान श्रीलंका के कप्तान और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में हालांकि नतीजा श्रीलंका के पक्ष में नहीं आया और उन्हें बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में पहली बार हरा दिया। मैच में बल्लेबाजी करते हुए 0 पर आऊट हुए हसरंगा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दो विकेटों के साथ उन्होंने टी20I क्रिकेट में 108 विकेट पूरे कर लिए और मलिंगा को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम इस प्रारूप में 107 विकेट हैं। श्रीलंका के लिए टी20ई में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अन्य खिलाड़ी नुवान कुलसेकरा (66), अजंता मेंडिस (66), और दुष्मंथा चमीरा (55) हैं।
ऐसा रहा मुकबला
श्रीलंका को खेल के हर विभाग में बौना साबित करते हुए बांग्लादेश ने शनिवार को टी20 विश्वकप के रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में श्रीलंका के पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 124 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 125 रनों का निर्धारित लक्ष्य छह गेंदे शेष रहते 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टी20 विश्वकप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है।
श्रीलंका का बुरा हाल
टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका इस विश्व कप में लय में नहीं दिख रही है। उनका विश्व कप में पहला मुकाबला साऊथ अफ्रीका के खिलाफ था जहां उन्हें 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 77 रन पर ढेर कर दिया था। अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे 7 रन देकर चार विकेट निकालने में सफल रहे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद श्रीलंका अब बांग्लादेश से हार गया है। अब उन्हें नेपाल और नीदरलैंड से आगामी मुकाबले बड़े मार्जिन से जीतने होंगे। साथ ही श्रीलंका और नीदरलैंड कम से कम दो मुकाबले हारें, इस पर भी नजर रखनी होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चैरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब