Sports

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में आयोजित 5 वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। ब्रिस्टल के मैदान पर खेला गया 5वां वनडे ऑस्ट्रेलिया बारिश से बाधित होने के कारण डीएलएस के माध्यम से 49 रन से जीत लिया है। यह मुकाबला सीरीज डिसाइडर था। मैच में इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए मजबूत स्थिति में होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे अचानक धराशाई हो गई। एक समय 25 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 202 रन बना चुकी इंग्लैंड को ऐसे झटके लगे कि अगले 8 बल्लेबाज 105 रन जोड़कर ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से काम चलाऊ गेंदबाज ट्रेविस हेड ही 6.2 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड के लिए बेन डंकेट ने 107 तो कप्तान हैरी ब्रूक ने 72 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड की बदौलत शानदार शुरूआत की। ऑस्ट्रेलिया जब 20.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन बना चुकी थी, की बारिश आ गई। मैच शुरू न हुआ तो डीएलएस के चलते ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया। 

 

 


इंग्लैंड : 309-10 (49.2 ओवर)
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग पर फिलिप सॉल्ट के साथ बेन डंकेट आए जिन्होंने टीम को शानदार शुरूआत दी। फिलिप शानदार रहे। उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। इंग्लैंड के नंबर 3 बल्लेबाज विल जैक 0 पर ही पवेलियन लौट गए। तभी बेन डंकेट ने कप्तान हैरी ब्रूक के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 25वें ओवर में ब्रूक 52 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आऊट हो गए। तब स्कोर 202 रन पर 3 विकेट था। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने तेजी से विकेट गंवाए। जेमी स्मिथ 6, लियाम लिविंगस्टोन 0, जैकब 13, ब्रायडन 9 रन बनाकर आऊट हो गए। बेन डंकेट ने 91 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। आदिल राशिद ने अंत के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट लगाए और 36 रन बनाते हुए स्कोर 309 तक पहुंचा दिया।

 

 

ऑस्ट्रेलिया : 165-2 (20.4 ओवर)
सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 78 रन जोड़े। ट्रेविस 26 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। मैथ्यूज ने इस दौरान 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्हें 58 के स्कोर पर मैथ्यू पॉट्स ने जेमी के हाथों कैच आऊट कराया। मैथ्यूज शॉर्ट ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। अंत तक जोश इंग्लिस (28) के साथ बारिश आने तक स्मिथ (36) नाबाद रहे। मैच शुरू न हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस के चलते विजेता घोषित कर दिया गया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली।
 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड :
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, आदिल राशिद
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड