खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से पहले ही मुकाबले में धमाकेदार शुरूआत की है। मुंबई की टीम जब पहले 30 ओवर में 148 रन बना चुकी थी, तब क्रीज पर उतरे श्रेयस ने 51 गेंदों पर शतक जड़ा और टीम स्कोर 382 पर ला खड़ा किया। श्रेयस इस साल अपनी कप्तानी में ईरानी कप, रणजी ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में केकेआर को भी चैंपियन बनाया था। अब विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रेयस ने 55 गेंदों पर 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। उन्हें अयुष म्हात्रे के 78, हार्दिक के 84 और शिवम दुबे के 63 रनों का सहयोग मिला।
ऐसी रही मुंबई की पारी
मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। चौथे ओवर में ही ओपनर रघुवंशी 17 गेंदों पर मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने हार्दिक तोमोर के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया और 30 ओवर में 148 तक ले गए। आयुष ने 82 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। इसके बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर ने पहली गेंद से ही अटैक रखा। हार्दिक जब 94 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर आऊट हो गए तो श्रेयस ने 55 गेंदों पर 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 20 तो शिवम दुबे ने 36 गेंदों पर 5 चौके और पांच छक्के लगाकर 63 रन बनाकर अय्यर का साथ दिया और 50 ओवर में स्कोर 4 विकेट पर 382 तक पहुंचा दिया।
विद्याधर पाटिल के नाम सबसे खराब गेंदबाजी स्पैल
मैच के दौरान कर्नाटक के गेंदबाज विद्याधर पाटिल ने लिस्ट ए (विजय हजारे ट्राफी) का सबसे खराब स्पैल भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 10 ओवर में 103 रन लुटा दिए जबकि उन्हें एक ही विकेट मिल पाया। अगर ओवरऑल की बात की जाए तो डी लीडे जोकि नीदरलैंड के गेंदबाज है, के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवर में 115 रन लुटाने का रिकॉर्ड है। उक्त मुकाबला दिल्ली में हुआ था। इसके बाद एम लेविस और एडम जंपा के नाम हैं जिन्होंने 113-113 रन दिए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 20 गेंदबाज ऐसे हैं जोकि 100 या इससे ज्यादा रन लुटा चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कर्नाटक : मयंक अग्रवाल (कप्तान), अनीश केवी, निकिन जोस, स्मरण रविचंद्रन, अभिनव मनोहर, कृष्णन श्रीजीत (डब्ल्यू), श्रेयस गोपाल, विजयकुमार विशक, प्रवीण दुबे, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल
मुंबई : अंगकृष रघुवंशी, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, एम जुनेद खान, तनुष कोटियन