Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करते हुए इतिहास रच दिया है। टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले शोएब पाकिस्तान के पहले और दुनिया के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेज़न वारियर्स की तरफ से खलते हुए ये रिकाॅर्ड बनाया है। 

PunjabKesari

शोएब मलिन ने वारियर्स की और से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसी के साथ ही अब उनके टी20 क्रिकेट में 9014 रन हो गए हैं। उन्होंने 356 मैच खेलते हुए 9 हजार के आंकड़े को छुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने अब तक के सफर के दौरान 142 विकेट भी चटकाए। उनकी टीम वारियर्स 30 रनों से बारबाडोस ट्रिडेंट्स को हराने में कामयाब रही और फाइनल में पहुंच गई।

PunjabKesari

गौर हो कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड यूनिवर्स बाॅस और विंडीज प्लेयर क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने 394 मैचों में 13051 रन बनाए हैं। गेल के बाद दूसरा नम्बर ब्रेंडन मैकुलम का है जिन्होंने इस फार्मेट में 370 मैच खेलते हुए 9922 रन बनाए हैं जबकि तीसरे स्थान पर 489 मैचों में 9757 रन बनाकर किरोन पोलार्ड तीसरे नम्बर पर हैं।