Sports

वाशिंगटन: बार की ग्रैंड स्लेम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने वर्ष के चौथे ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट सिनसिनाटी ओपन से पीठ में चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है। सेरेना का सिनसिनाटी ओपन में पहला मुकाबला जरीना डियास से होना था लेकिन मैच के अंतिम समय में वह टूर्नामेंट से हट गईं।

हाल ही में हुए रोजर्स कप के फाइनल में सेरेना का मुकाबला कनाडा की खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्क्यू से था और पहले सेट में 1-3 से पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच छोड़ दिया था।  39 वर्ष की होने जा रही सेरेना ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें यह मुकाबला खेलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन पीठ में दर्द के कारण वह इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रही हैं। रोजर्स कप के फाइनल में पीठ में चोट के कारण हटने के बाद अब वह सिनसिनाटी मास्टर्स से भी हट गईं और यूएस ओपन के लिहाज से यह उनके लिए चिंताजनक है।