Sports

अस्ताना ,कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में धमाकेदार वापसी की है और विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्होने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का खिताब बेहद शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया है ।12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड के इस टूर्नामेंट में अर्जुन नें अपराजित रहते हुए 9.5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की । तीसरे दिन के खेल के पहले अर्जुन 7 अंक बनाकर एकल बढ़त पर थे और उन्होने दिन की शुरुआत टूर्नामेंट के टॉप सीड पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक को मात देते हुए की इसके बाद पूर्व विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन से उन्होने मुक़ाबला ड्रॉ खेला और अंतिम राउंड में रूस की लागनों काटेरयना को मात देते हुए शानदार अंदाज में खिताब जीत लिया । अर्जुन के इस प्रदर्शन के बाद अब रैपिड शतरंज में भी 2700 अंको के पार करते हुए शतरंज के तीनों फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज में यह आँकड़ा पार करने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है । प्रतियोगिता में यूएसए के लेवान अरोनियन 8 अंको के साथ दूसरे तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 7 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 11 Rounds

Rk. SNo   Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3 
1 6 GM Erigaisi, Arjun IND 2685 9,5 0 46,75 8
2 5 GM Aronian, Levon USA 2720 8 0 40,00 5
3 10 GM Grischuk, Alexander RUS 2731 7 0 34,75 4
4 4 GM Kramnik, Vladimir RUS 2756 6 0 29,75 4
5 7 GM Martirosyan, Haik M. ARM 2587 5,5 0 28,25 3
6 2 GM Gelfand, Boris ISR 2626 5 0 23,50 2
7 3 GM Keymer, Vincent GER 2630 4,5 1,5 23,75 0
8 11 GM Vakhidov, Jakhongir UZB 2513 4,5 1,5 23,00 2
9 8 GM Sindarov, Javokhir UZB 2578 4,5 1,5 21,25 3
10 12 GM Lagno, Kateryna RUS 2485 4,5 1,5 20,75 2
11 9 GM Hou, Yifan CHN 2618 3,5 0,5 18,00 1
12 1 IM Assaubayeva, Bibisara KAZ 2359 3,5 0,5 16,25 0