Sports

योकोहामा : जी साथियान आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के प्रारंभिक दौर में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी है जबकि शरथ कमल और मणिका बत्रा ग्रुप के सभी मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज साथियान ग्रुप सी के मुकाबले में चीनी ताइपै के चुआंग शिह-युआन को 11-5, 11-4, 11-8 से हराकर तीसरे स्थान पर रहते हुए शनिवार को खेले जाने वाले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। साथियान जापान के कोकि नोवा से पहला मैच हार गए जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने चुआंग को हराया। तीसरे मुकाबले में हालांकि उन्हें कोरिया के ली सुांगसू ने हरा दिया।

टूर्नामेंट का प्रारूप इस तरह है जिसमें पहले तीन ग्रुप के शीर्ष दो खिलाडिय़ों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनायेंगे जबकि बाकी बचे दो जगहों के लिए इन ग्रुपों में तीसरे स्थान पर रहने वाले तीन खिलाड़ी और चौथे ग्रुप (डी) में शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ी के बीच मुकाबला होगा। क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए 10वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को कजाखस्तान के किरिल गेरासिमेनको की चुनौती से पार पाना होगा। इससे पहले विश्व रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज शरथ ग्रुप बी के अपने तीनों मुकाबले हार गये। यही हाल मणिका बत्रा का भी हुआ जो ग्रुप के तीनों मैच हार गई।