स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने चेन्नई के गेंदबाज़ों की खूब धुलाई की। इस मैच में सैमसन ने पीयूष चावला के एक ही ओवर में 28 रन ठोक डाले। सैमसन ने अपनी पारी में 9 छक्कों और एक चौके की मदद से 32 गेंदो पर 74 रन की आतिशी पारी खेल डाली। इसके साथ ही सैमसन आईपीएल में इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने दो बार एक 9 या उससे अधिक छक्के लगाएं हों।

चेन्नई के खिलाफ 9 छक्को से सजी सैमसन की पारी ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है जो आईपीएल में अभी तक कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज़ नहीं कर पाया है। सैमसन आईपीएल में इकलौेते ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं जिनके नाम दो बार 9 या उससे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज के नाम नहीं था।

सैमसन ने इससे पहले साल 2018 में आरसीबी के खिलाफ मैच खेलते हुए 10 छक्के लगाए थे। उस मैच में भी सैमसन का बल्ला खूब चला था और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी।