Sports

मियामी : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस महीने होने वाले मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है जिससे कि टूर में वापसी की अपनी तैयारी को अधिक समय दे सकें। फेडरर के एजेंट ने यह जानकारी दी। 

पिछले सत्र में दाएं घुटने के 2 आपरेशन के बाद 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर एक साल से अधिक समय से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेले हैं। अगस्त में 40 बरस के होने वाले फेडरर की अगले महीने कतर के दोहा में 14 मार्च से शुरू हो रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के साथ टूर पर वापसी की योजना है। 

फेडरर को 24 मार्च से मियामी में शुरू हो रहे मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना था लेकिन उनके एजेंट टोनी गॉडसिक ने सोमवार को बताया कि वह वहां नहीं खेलेंगे। गॉडसिक ने ईमेल पर एपी को बताया, ‘दोहा और शायद दुबई के बाद, (फेडरर) वापस जाएगा और ट्रेनिंग करेगा।'