Sports

खेल डैस्क : जोहानिसबर्ग के मैदान पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को खराब शॉट पर विकेट गंवाना महंगा पड़ गया। रबाडा की गेंद को आगे बढ़कर खेल रहे पंत विकेटकीपर के हाथों लपके गए। शून्य पर आऊट होने के कारण रिषभ पंत खूब निराश भी दिखे। वह जब पवेलियन लौट रहे थे तो उन्हें गुस्से में अपना बल्ला फेंकते हुए भी देखा गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें पंत की निराश देखी जा सकती है। देखें वीडियो-

बता दें कि पंत की उक्त शॉट की गंभीर और सुनील गावस्कर ने खूब निंदा की। गौतम गंभीर ने कहा कि पुजारा और रहाणे ने भारत की मैच में वापसी कराई। पंत 20-25 रन बनाते तो यह काम आते। लेकिन उन्होंने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाया। उन्होंने जो शॉट खेला, वह बहादुरी नहीं, बेवकूफी है। ऐसे शॉट टेस्ट क्रिकेट में कतई स्वीकार्य नहीं हैं।

Sports

सुनील गावस्कर ने भी पंत के शॉट पर कहा- स्वाभाविक खेल के नाम पर जिम्मेदारी से नहीं भागा जा सकता। पुजारा और रहाणे ने कड़ी मेहनत कर मैच में भारत की वापसी कराई थी। ऐसे में किसी को भी अटैकिंग गेम के नाम पर खराब शॉट खेलने की छूट नहीं दी जा सकती।