Sports

बेंगलुरू : भारतीय गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी ने तीसरे दौर में दो बर्डी की शानदार शुरूआत से 72 का कार्ड खेलकर यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 8वें चरण का खिताब अपने नाम किया। रिद्धिमा का कुल स्कोर एक अंडर 215 रहा और इस तरह उन्होंने जाहन्वी बख्शी (72), सहर अटवाल (72) और प्रणवी उर्स (76) चार शॉट की बढ़त से जीत दर्ज की। इससे रिद्धिमा के लंबे समय से चले आ रहे खिताब का सूखा भी खत्म हुआ। उन्होंने पिछला खिताब 2021 में जनवरी और फिर दिसंबर में जीता था।