Sports

एडिलेडः आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से पूछा गया कि क्या आॅस्ट्रेलिया अपने मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने जाल में फंसा सकता है। इसपर उन्होंने कहा, ‘‘हां ऐसा हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आपको परेशान नहीं करना चाहिए। मैंने उसे परेशान होते हुए देखा है।’’   
ricky ponting image 

उन्होंने कहा, ‘‘मिशेल जानसन ने निश्चित तौर पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी और उसके आसपास आक्रामक हाव भावों से उसे परेशान किया। इसलिए मैं चुपचाप बैठकर किसी को हावी होने की अनुमति नहीं दूंगा।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘हम जिस तरह से विशेषकर स्वदेश में क्रिकेट खेलते रहे हैं वह अच्छे शारीरिक हाव भावों से जुड़ा है। आस्ट्रेलियाई इसी अंदाज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं।’’
kohli image

उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान टीम आक्रामक मानसिकता के साथ नहीं खेलती है तो वह गलत होगा। पोंटिंग ने कहा, ‘‘हां, पूर्व की आस्ट्रेलियाई टीमें कुछ टिप्पणियां करती थी लेकिन इसमें उसे खतरनाक गेंदबाजी का साथ मिलता था। आप इसके बिना ऐसा नहीं कर सकते। अन्यथा यह बकवास है।’’   
australia cricket team image  

आॅस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज के दाैरान कोहली को शांत करने के लिए पोंटिंग ने खास सलाह देते कहा, ‘‘कोहली को अब भी परेशान किया जा सकता है तथा आस्ट्रेलियाई टीम को चुपचाप बैठने और भारतीय कप्तान को हावी होने देने के बजाय उनको हर तरह से परेशान करना चाहिए।’’ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरूवार से शुरू होगा और पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने कोहली को नहीं उकसाने की सलाह दी है।