Sports

कबेखा (दक्षिण अफ्रीका) : रायन रिकलटन (101), कप्तान तेम्बा बवूमा (78) और काइल वेरेन (48) की जूझारू पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 269 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 

आज यहां इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 44 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिए थे। टोनी डीजॉर्जी (शून्य) को दूसरे ओवर में ए फर्नांडो ने पगबाधा आउट किया। उसके बाद एडन मारक्रम (20) को लाहिरू कुमारा ने बोल्ड आउट किया। 

16वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (चार) लाहिरु कुमारा का शिकार बने। इसके बाद रायन रिकलटन और कप्तान तेम्बा बवूमा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 133 रनों की साझेदारी हुई। 53वें ओवर में ए फर्नांडो ने ने तेम्बा बवूमा (78) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डेविड बेडिंघम (छह) रन को प्रभात जयसूर्या ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद प्रभात ने माकर यानसन (चार) को बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार किया। 

दिन का आखिरी विकेट रायन रिकलटन (10) के रूप में गिरा। उन्हें लाहिरू कुमारा ने निसंका के हाथों कैच आउट कराया। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 86.3 ओवर में सात विकेट पर 269 रन बना लिए है और काइल वेरेन (48) रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिये। असिता फर्नांडो को दो विकेट मिले। विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।