Sports

स्पोर्ट् सडेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 24वां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे खेला जाएगा। बेंगलुरु ने चार में से तीन मैच जीते हैं जबकि दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई है और अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 30
बेंगलुरु - 19 जीत
दिल्ली - 11 जीत 

पिच रिपोर्ट 

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां रनों की बरसात की उम्मीद की जा सकती है, खासकर अगर बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करे, क्योंकि उनके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है। स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर 200 से 210 रन है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री बहुत छोटी है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को पार करना आसान हो जाता है। पिच में आमतौर पर अच्छा उछाल होता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही खेल को प्रभावित किया है, जैसा कि पिछले मैच में देखने को मिला था, जहां आरसीबी गुजरात टाइटन्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 169 रन ही बना सकी थी और मैच हार गई थी।

मौसम 

बेंगलुरु में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। आज शाम को कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान आने की वजह से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि आज शाम बारिश नहीं होगी। 

संभावित प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख सलाम/सुयश शर्मा 

दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा/टी नटराजन, मुकेश कुमार