Sports

ओंगोले :  चिराग जानी (121 रन) की शतकीय पारी और प्रेरक मनकाड (80), विश्वराज जडेजा (73) तथा शेलडन जैकसन (50) रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शुक्रवार को रणजी ट्राफी के क्वाटर्रफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन पहली पारी में 419 रन बना लिए। सौराष्ट्र की ओर से चिराग ने 297 गेंदों में 12 चौके के सहारे 121 रन बनाए। इसके अलावा प्रेरक ने 177 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 80 रन बनाए। विश्वराज ने 177 गेंदों में 73 रन की पारी में 10 चौके तथा जैकसन ने 50 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

आंध्र की पारी की शुरुआत सही नहीं रही और जयदेव उनादकट ने प्रसांत कुमार ने पगबाधा कर आंध्र को पहला झटका दे दिया। ज्योति साई कृष्णा को भी उनादकट ने दूसरे दिन के खेल की अंतिम गेंद पर आउट कर पवेलियन भेजा। आंध्र ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 40 रन बना लिए हैं और वह अब भी 379 रन पीछे है। स्टंप्स तक सीआर गनानेश्वर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। सौराष्ट्र की तरफ से उनादकट ने छह ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिया। 

इससे पहले सौराष्ट्र की पारी में किशन परमार ने 35, धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 29 और अवी बरोट ने 14 रनों का योगदान दिया। आंध्र की तरफ से केवी शशिकांत ने 149 रन और यारा पृथ्वीराज ने 51 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए जबकि चिपुरापल्ली स्टीफन को 72 रन देकर दो और मोहम्मद रफी तथा करण शिंदे को एक-एक विकेट मिला।