Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : रणजी ट्राॅफी 2022-23 का चैंपियन काैन होगा, इसका पता अब कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा। 13 दिसंबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम भी सामने आ चुके हैं। साथ ही यह भी तय हो चुका है कि कब और कहां यह मुकाबले अब खेले जाएंगे। वहीं फाइनल 16 फरवरी को खेला जाएगा, जिसके लिए स्टेडियम का नाम अभी तय नहीं हुआ। तो आइए जानें-

बंगाल बनाम मध्य प्रदेश (1st Semifinal)
पहला सेमीफाइनल मुकाबला बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा। बंगाल ने झारखंड को पहले क्वार्टर फाइनल में 9 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है तो वहीं मध्य प्रदेश ने चाैथे क्वार्टर फाइनल में आंध्रा के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए जगह बनाई। अब इन विजेता रही टीमों के बीच फाइनल में जाने के लिए जंग होगी

तारीख - 8 फरवरी
मैदान - होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदाैर
समय - सुबह 9 बजे भारतीय समयानुसार

साैराष्ट्र बनाम कर्नाटका (2nd Semifinal)
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साैराष्ट्र बनाम कर्नाटका के बीच खेला जाएगा। कर्नाटका ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड को 281 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है तो वहीं साैराष्ट्र ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब के खिलाफ 71 रनों से जीत दर्ज करते हुए जगह बनाई। अब इन दोनों टीमों के बीच फाइनल में जाने के लिए जंग होगी।

तारीख - 8 फरवरी
मैदान - एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
समय - सुबह 9 बजे भारतीय समयानुसार