Sports

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले इस लीग के दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) का मानना है कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेंशन) से टीमों के कोर ग्रुप में अधिक बदलाव नहीं होने पर जीतने के मौके बढ़ेंगे। आईपीएल के नियमों के तहत टीमों को 2022 में पिछली मेगा नीलामी में हर टीम को 4 खिलाड़ियों को बरकरार रखने का मौका दिया गया था। 3 साल का चक्र खत्म होने के बाद अब दूसरी मेगा नीलामी होनी है लेकिन खिलाड़ियों के रिटेंशन पर टीमों की राय अलग है।


कुछ का मानना है कि 8 खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति होनी चाहिए और कुछ का कहना है कि 4 या 5 भी ठीक है। आईपीएल संचालन परिषद ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है। रायुडू ने कहा कि मेरा मानना है कि रिटेंशन अधिक होना चाहिए क्योंकि टीमें अपने खिलाड़ियों पर काफी खर्च करती है। टीम का कोर समूह ही हर टीम को अलग बनाता है। मेरा मानना है कि कोर ग्रुप में ज्यादा बदलाव नहीं होने से टीम कल्चर बना रहता है।


वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स में उनके पूर्व साथी रैना ने कहा कि मैं रायुडू से 100 फीसदी सहमत हूं। मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है। आईपीएल संचालन परिषद वही करेगी जो खेल के हित में है। दोनों का यह भी मानना है कि भविष्य में शुभमन गिल को भारत का टी20 कप्तान बनाया जाना चाहिए।


रैना ने इस दौरान लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे संस्करण में अपने पूर्व साथियों शिखर धवन और दिनेश कार्तिक का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक का स्वागत करना चाहता हूं, हम सभी 1998 से क्रिकेट खेल रहे हैं और यह अच्छा है कि हम फिर से क्रिकेट खेलेंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) तीसरे संस्करण के लिए वापसी के लिए तैयार है, जिसमें पूर्व भारतीय सितारे दिनेश कार्तिक और शिखर धवन, टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 2 नवीनतम खिलाड़ी हैं। 

टूर्नामेंट में हरभजन सिंह की अगुवाई वाली गत विजेता मणिपाल टाइगर्स 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में इरफान पठान की कप्तानी वाली कोणार्क सूर्यास ओडिशा (जिसे पहले भीलवाड़ा किंग्स के नाम से जाना जाता था) से भिड़ेगी।