बेंगलुरु : आर स्मरण (203) के दोहर शतक की बदौलत कर्नाटक ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 475 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 420 की बड़ी बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ बना ली हैं। कर्नाटक की 420 रनों की बढ़त के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने प्रभसिमरन सिंह (एक) और अनमोलप्रीत सिंह (14) के विकेट गवां दिए।
दिन का खेल समाप्त होने के समय पंजाब ने दो विकेट पर 24 रन बनाये लिये थे और शुभमन गिल (नाबाद सात) और जसिंदर सिंह (शून्य) क्रीज पर मौजूद थे। कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया। आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आर स्मरण ने 277 गेंदों में 25 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (203) रनों की पारी खेली।
कर्नाटक ने कल के चार विकेट पर 199 रनों से आगे खेलना शुरु किया। कर्नाटक का पांचवां विकेट अभिनव मनोहर (34) के रूप में गिरा। श्रेयस गोपाल (31) रन बनाकर आउट हुये। 108वें ओवर में जसिंदर सिंह ने आर स्मरण (203) को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। यशोवर्धन परंतप (26), प्रसिद्ध कृष्णा (31) और अभिलाष शेट्टी (12) रन बनाकर आउट हुए।
कर्नाटक ने 122.1 ओवर में 475 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब की ओर से जसिंदर सिंह और मयंक माकर्ंडेय ने तीन-तीन विकेट लिए। जी बरार को दो विकेट मिले। सनवीर सिंह और आराध्या शुक्ला ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।