Sports

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शतक लगाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली। वनडे में अब डिकॉक के नाम पर 16 शतक हो गए हैैं। गिलक्रिस्ट ने 16 शतक अपने 287 वनडे के करियर में बनाए थे। खास बात यह है कि डिकॉक को 16वें शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 124 पारियां ही लगी हैं। इस दौरान उनकी औसत 45 तो स्ट्राइक रेट 95 से भी ज्यादा रही है। 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा शतक

क्विंटन डिकॉक, Quinton de Kock, Equals, Adam Gilchrist, Big Record, SA vs IRL, Ireland vs South Africa 3rd ODI, एडम गिलक्रिस्ट
27 हाशिम अमला
25 एबी डीविलियर्स
21 हर्षल गिब्स
17 जैक कैलिस
16 क्विंटन डिकॉक 

सबसे कम पारियों में 16 शतक
94 हाशिम अमला
110 विराट कोहली
110 डेविड वार्नर
116 एरोन फिंच
124 डिकॉक

क्विंटन डिकॉक, Quinton de Kock, Equals, Adam Gilchrist, Big Record, SA vs IRL, Ireland vs South Africa 3rd ODI, एडम गिलक्रिस्ट

ऑयरलैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। दूसरे मुकाबले में स.अफ्रीका ने 43 रनों से जीत हासिल की थी। अब डबलिन के ही मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में द. अफ्रीका के ओपनर जानेमन मलान और डिकॉक ने शानदार शुरूआत की। डिकॉक ने जहां 85 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतक पूरा किया तो वहीं, मलान ने शतक बनाने के लिए 126 गेंदें लीं। दोनों ने जब शतक बनाए तो टीम का स्कोर 200 पार हो चुका था। 

विंडीज के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन 
डिकॉक ने इससे पहले विंडीज के खिलाफ खेले गए पांच मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 244 रन बना दिए थे। उन्होंने 37, 26, 72, 60, 60 की पारियां खेलीं। खास बात है कि डिकॉक ने विकेटकीपिंग करते हुए पांच कैच भी लपके।