Sports

नई दिल्ली : प्रभसिमरण सिंह के 167 रनों की बदौलत पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेला गया मैच 4 विकेट से जीत लिया। विदर्भ की टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान फैज फजल के 101 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 290 रन बनाए थे। गणेश सतीष ने 78 तो अक्षय वाडकर ने 63 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम ने प्रभसिमरन सिंह के शतक की बदौलत 47.5 ओवर में छह विकेट पर 294 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 54 रन देकर चार तो हरप्रीत बराड़ ने 43 रन देकर चार विकेट लीं। इससे पहले विदर्भ ने फजल और सतीष की बदौलत मजबूत शुरूआत की थी। टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 240 रन था लेकिन इसके बाद कौल ने अपना जादू चलाया और विदर्भ को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। 

जवाब में खेलने उतरी पंजाब टीम ने शुरूआत हलकी रही। पंजाब 55 रन तक अपने दो विकेट गंवा चुका था। अभिषेक शर्मा 15 तो कप्तान मनदीप सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुरकीरत भी 17 रन ही बना पाए। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े प्रभसिमरण सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने सनवीर सिंह 33, अनमोल मल्होत्रा 21 तो हरप्रीत बराड़ 24 के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी। प्रभसिमरण ने 167 रन की पारी में 140 गेंदें खेलीं और 13 चौके और 9 छक्के लगाए।