Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से धूल चटाई। मोहाली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब 19.5 ओवर में 201 रनों पर सिमट गया।

लक्ष्य का पीछा करते अथर्व तायडे ने 36 गेंदो में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पंजाब का और कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू पाया। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए। वहीं रवि बिशनोई ने 2 विकेट हासिल की, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने भी एक सफलता हासिल की।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के बरसाए। ओपनर केएल राहुल ने 9 गेंदों में 12 रन बनाए। उनके बल्ले से एक चौका व एक छक्का निकला। वहीं काइल मायर्स ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 7 चौके व 4 छक्के शामिल रहे। वहीं आयूष बडोनी ने 3 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 43 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 6 चौके व 5 छक्के लगाकर 72 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 7 चौके व 1 छक्का शामिल रहा। वहीं दिपक हुड्डा ने 6 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे। पारी में कुल 27 चौके व 14 छक्के आए।