स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स ने मुल्लांपुर स्थित अपने होम ग्राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 16 रन से जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में जगह बना ली है। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। जब टीम के हारने के कयास लगाए जा रहे थे तब युजवेंद्र चहल के 28 रन पर 4 विकेट और मार्को जैन्सन के 17 रन पर तीन विकेट की बदौलत KKR को 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर कर जीत अपने नाम की।
पंजाब किंग्स के अब छह मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर आ गई है। गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी 8-8 अंक ही हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे जबकि लखनऊ पांचवें स्थान पर है। केकेआर 7 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंकों सहित अब छठे स्थान पर आ गई है।

ऑरेंज कैप
निकोल्स पूरन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं और पिछले मैच के मुकाबले अपने खाते में 61 रन जोड़े थे। इससे उनके 6 इनिंग्स में 69.80 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 349 रन हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्हें अपने ही टीम के साथी साई सुदर्शन से टक्कर मिल रही है जिनके छह इनिंग्स में 54.83 की औसत के साथ 6 इनिंग्स में 4 अर्धशतकों सहित 329 रन हैं।

पर्पल कैप
नूर अहमद 8.33 की इकोनॉमी के रेट से 7 मैचों में 171 रन देते हुए 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ 12 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं।
