Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 के 15वें मुकाबले में फखर जमान का कहर देखने को मिला। लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए फखर ने मैदान पर आते ही पेशावर जाल्मी के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। रविवार हुए इस मुकाबले में उनकी पारी में ना सिर्फ तेजी से रन निकलते दिखे, बल्कि 3 चौकों के अलावा 10 छक्कों की बरसात होती भी दिखी।

बना दिए इतने रन

पहले बल्लेबाजी करने कलंदर्स की टीम को ओपनर मिर्जा बैग(5) के रूप में जल्द झटका लगा, लेकिन फखर ने शाफिक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर डाली। शाफिक ने भी 5 चौकों व 5 ही छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 75 रन कूट दिए। इसके बाद आए विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने फखर का साथ दिया। दोनों ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया। स्कोर 200 के पार जा चुका था। वहीं फखर शतक से मात्र 4 रन दूर थे। लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में फखर कैच थमा बैठे। फखर ने 213 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में 96 रन बनाए। 

PunjabKesari

वहीं बिलिंग्स ने 23 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें 5 चौके व 3 छक्के शामिल रहे, जिसकी बदाैलत कलंदर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना दिए। जवाब में उतरी पेशावर जाल्मी ने भी दो विकेट जल्द गंवाने के बाद लक्ष्य का पीछा करने की पूरी कोशिश की। लेकिन साझेदारी ना बन पाने के कारण उनकी टीम 9 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और कलंदर्स ने 40 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

इसी के साथ कलंदर्स टीम का यह पीएसएल इतिहास का तीसरा बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले 17 जून, 2021 में यूनाइेड की टीम ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे, जो पीएसएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर स्कोर है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा स्कोर सुल्तांस टीम के नाम है, जिसने 18 फरवरी 2022 में ग्लैंडिएटर्स के खिलाफ 3 विकेट पर 245 खड़ा किया था।