Sports

कोलकाता : मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ई मुकाबले में रविवार को यहां चंडीगढ़ के खिलाफ 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 62 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

चंडीगढ़ के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद 26 साल के इस बल्लेबाज ने 130 गेंद की पारी में 6 छक्के और 16 चौके जड़े जिससे सौराष्ट्र ने 7 विकेट पर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 326 रन ही बना सकी। इस जीत से सौराष्ट्र के 16 अंक हो गए हैं जो चंडीगढ़ से चार अंक अधिक हैं। सौराष्ट्र ने 11 ओवर के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों अवि बारोट (25) और स्नेल पटेल (20) के विकेट गंवा दिए। 

इसके बाद प्रेरक ने विश्वराज जडेजा (50) और फिर अर्पित वसावड़ा (71) के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। उन्होंने 53 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 39गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया। वह आखिरी ओवर में जगजीत सिंह की गेंद पर आउट हुए। चंडीगढ के कप्तान मनन वोहरा (50) और अर्सलान खान (61) ने शतकीय साझेदारी की और फिर बाद में अंकित कौशिक ने भी 54 रन बनाये लेकिन यह काफी नहीं था।