खेल डैस्क : एडिलेड के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच जारी है। मैच के पहले ही दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तो दो बार स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई। इससे भारतीय खिलाड़ी तो निराश हुए ही साथ ही साथ अंपायर्स भी असहज दिखी। खराब व्यवस्था के कारण दो बार मैच रोका गया। पहली बार यह घटनाक्रम 18वें ओवर में हुई। हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और मैकस्विनी स्ट्राइक पर थे। तभी फ्लड लाइट बंद हो गई। मैदान पर अंधेरा छा गया और फैंस चिल्लाने लगे। कुछ ही देर में लाइट वापस आ गई लेकिन मैच उतनी देर के लिए रुका रहा। हर्षित ने इसके बाद दो गेंद डाली। जैसे ही वह पांचवीं गेंद डालने गए और एक बार फिर लाइट बंद हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत हंसने लगे। हालांकि हर्षित राणा काफी नाराज हो गए थे। इस बीच फैंस ने फोन की लाइट जलानी शुरू कर दी। लाइट आने पर मैच दोबारा शुरू करवाया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का काफी मजाक उड़ाया गया। एक यूजर ने लिखा कि किसी ने नहीं बताया कि डे-नाइट टेस्ट लाइट के बिना होता है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि एडिलेड में लाइट ऑन और ऑफ का खेल रही है।
ऐसा रहा पहला दिन
भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 37 जबकि शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसाान पर 86 रन बना लिए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज