Sports

विशाखापत्तनम : सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने कहा कि उन्होंने संभवत: दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ शतक लगाया है और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेली गई इस पारी का श्रेय काउंटी क्रिकेट को दिया जहां उन्हें आर अश्विन सहित कई चोटी के स्पिनरों का सामना करना पड़ा। एल्गर ने 160 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन वापसी करने में सफल रहा। 

एल्गर ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई भी शतक मेरे लिए विशिष्ट है। यह हमेशा भावनात्मक होता है। पिछली सीरीज बेहद कड़ी थी जहां मुझे नाकामी मिली। आप जब पीछे मुड़कर देखते हो तो तब अहसास होता है कि यह (शतक) खास है। यहां तक कि परिस्थितियां कड़ी थी। हमें स्वदेश में इस तरह की गर्मी में खेलने का अनुभव नहीं है।' 

एल्गर ने कहा- मुझे लगता है कि यह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मेरा संभवत: सर्वश्रेष्ठ शतक है क्योंकि यह भारतीय गेंदबाजों के सामने बना है।' एल्गर के अलावा क्विंटन डिकाक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 111 रन बनाए। एल्गर ने कहा कि उन्होंने अपनी पिछली गलतियों से काफी सबक लिया। उन्होंने कहा- हम जानते थे कि यह मुश्किल होने वाला है। हम जानते थे कि हमें टूटती पिच पर अच्छे स्पिनरों का सामना करना होगा। लेकिन मुझे पता था कि अगर हम खुद को स्कोर बनाने का पूरा मौका देते हैं तो हम अच्छी स्थिति में पहुंच सकते हैं।'