Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। इस टेस्ट सीरीज में द. अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कीगन पीटरसन का बल्ला चला और वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 276 रन बनाए। आखिरी टेस्ट मैच में भी पीटरसन ने 72 और 82 रन की पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। 

कीगन पीटरसन ने सीरीज जीतने के बाद भावुक होते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं खुश हूं और भावुक भी। मैंने पारी में सकारात्मक पहलूओं पर ध्यान दिया और सीखता गया। मैंने आत्मविश्वास रखा और खेलता चला गया। मेरी यात्रा कठिन रही है। टेस्ट क्रिकेट में आना भी आसान नहीं था और परिस्थितियां भी मुश्किल थी। हम जानते थे कि इस विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कुछ भी आसान नहीं होगा। मुझे क्रीज पर समय बिताने में मज़ा आया। मैं जानता था कि समय बिताने के बाद रन आएंगे।