Sports

दुबई : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के अविश्वसनीय फॉर्म ने सलामी बल्लेबाज को आईसीसी पुरुष टी20ई बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। उनकी  रेटिंग 802 हो गई है। सॉल्ट ने कैरेबियन धरती पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ उत्कृष्ठ पारियां खेली थीं। उन्होंने त्रिनिदाद में 119 और 38 का स्कोर बनाया जिसने उन्हें 18 स्थानों का फायदा दिया। अब तीसरे नंबर पर 787 रेटिंग के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हो गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी 887 की रेटिंग के साथ सूर्यकुमार यादव बने हुए हैं।


यही नहीं, इंगलैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में उछाल का आनंद लिया। वह 54* और 28 की पारियों खेलने के बाद 27 स्थान चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए। इसी तरह वह ऑलराउंडर श्रेणी में 8वें स्थान पर आ गए। उनके इस कदम का मतलब है कि हमवतन मोईन अली और पाकिस्तान के शादाब खान बराबर 9वें स्थान (173) पर हैं। 


बता दें कि वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। सीरीज का फाइनल मुकाबला रोचक रहा था जहां इंगलैंड पहले खेलते हुए सिर्फ 132 रन ही बना पाई थी। जवाब में विंडीज ने 6 विकेट से मैच जीतकर सीरीज भी जीत ली थी। इसी तरह बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन भी श्रीलंकाई जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षाना (क्रमशः 679 और 677) को पछाड़कर चौथे (683) स्थान पर पहुंच गए। रीस टॉपले 2 मैचों में 5 विकेट की बदौलत 13 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में पहुंच गए।