किंग्सटाउन : आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 विश्व कप में लगातार दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 चरण के मैच में यह कमाल किया। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली 2 गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिए।
कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट लिए थे। आस्ट्रेलिया को हालांकि अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया। कमिंस पहले से ही ब्रेट ली (2007), कर्टिस कैंपर (2021), वानिंदु हसरंगा (2021), कैगिसो रबाडा (2021) के साथ पुरुष टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सात खिलाड़ियों के शानदार समूह के सदस्य हैं। कार्तिक मयप्पन (2022) और जोश लिटिल (2022) भी यह कारनामा कर चुके हैं।
कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा कि आस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार 2 हैट्रिक लगाना सुखद है। उन्होंने कहा कि विश्व कप में अब मुझे लगातार दो मैच मिले और मेरी गेंदबाजी अच्छी रही। मुझे लगा कि उन्होंने शुरूआत में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मैंने यह भी सोचा कि हमने सीमाएं सीमित कर दी हैं। कुल मिलाकर हमारा अच्छा गेंदबाजी प्रयास रहा। क्षेत्र में हमारा सबसे साफ़ दिन नहीं था। कुल मिलाकर खुश हूं।
अब आगे क्या
अफगानिस्तान की इस जीत ने सुपर-आठ ग्रुप-1 में सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग को रोमांचक हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी सुपर-आठ मुकाबला भारत के साथ और अफगानिस्तान को बंगलादेश के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमों को जीत की दरकार होगी। दोनों के हारने पर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने का निर्णय होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड