Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के आलराऊंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वेस्टइंडीज टूर से छुट्टी दी गई है और इस समय वह आराम फर्मा रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक छोटी बच्ची के साथ वीकेंड एंज्वाए करते नजर आए। यह बच्ची स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर जतिन सप्रू (Jatin Sapru) की बेटी है। 

हार्दिक पांड्या की छोटी बच्ची के साथ फोटो और वीडियो 

हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक फोटो और 2 वीडियोज डालते हुए इन पल को शेयर किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए पांड्या ने कैप्शन दिया बेबीसिटींग संडे। हार्दिक पांड्या द्वारा शेयर इस पोस्ट को 7 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं हजारों की सख्या में हार्दिक पांड्या के फैंस ने इस पर कमेंट्स किए। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Babysitting Sunday 😍❤️ For #thatcricketguy @jatin_sapru

अग॰ 18, 2019 को 4:23पूर्वाह्न PDT बजे को Hardik Pandya (@hardikpandya93) द्वारा साझा की गई पोस्ट

गौर हो कि इससे पहले युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बेबीसिटींग का टैग लग चुका है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टिम पेन के बच्चों को खिलाते हुए ऋषभ पंत की फोटो वायरल हुई थी।