Sports

खेल डैस्क : कराची के नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 353 रन का लक्ष्य हासिल कर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है जहां उनका मुकाबला अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए बावुमा के 82, ब्रीटजके के 83 तो क्लासेन के 87 रनों की बदौलत 352 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने 91 रन पर तीन विकेट गंवा लिए थे लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सलमाल आगा ने 260 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत के पास पहुंचा दिया। रिजवान ने 122 तो सलमान ने 134 रन बनाए और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। 

 

PAK vs SA, South africa vs Pakistan, Mohammad Rizwan, Salman Agha, cricket news, PAK बनाम SA, दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, मोहम्मद रिज़वान, सलमान आगा, क्रिकेट समाचार

 


दक्षिण अफ्रीका 352/5 (50 ओवर)

साऊथ अफ्रीका ने टोनी और कप्तान टेम्बा बावुमा की बदौलत अच्छी शुरूआत की। टोनी जब 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर आऊट हो गए तो बावुमा ने ब्रीटजके ने मिलकर स्कोर 170 तक पहुंचा दिया। बावुमा शतक से चूक गए। उन्होंने 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। इसके बाद ब्रीटजके भी 84 गेंदों पर 83 रन बनाकर आऊट हो गए। दक्षिण अफ्रीका को असली राहत हेनरिक क्लासेन ने दी जिन्होंने 56 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। वहीं, वेरेन ने 32 गेंदों पर 42 तो कॉर्बिन ने 15 रन बनाकर स्कोर 352 तक पहुंचा दिया। शाहीन अफरीदी ने 66 रन देकर 2 विकेट लीं।

 

 

पाकिस्तान 351/3 (48.4)

पाकिस्तान की ओर से फखर जमा और बाबर आजम ने पहली विकेट के लिए 57 रन जोड़े। बाबर 23 रन बनाकर मुल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। सऊद शकील महज 15 रन बना पाए तो फखर 28 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और  आगा सलमान ने पाकिस्तान का स्कोर 91 से लेकर 351 तक पहुंच गए। दोनों ने शानदार शतक लगाए और अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। सलमान ने 103 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 134 रनों का योगदान दिया। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 128 गेंदों पर 122 रन बनाए। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका :
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद